सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कनाडा और भारत का दुरूह काल

  कनाडा और भारत इन दिनों समाचारों की सुर्ख़ियों में है। ढेर सारा वक्त तमाम लेख और TV समाचार के बुलेटिन में जाया हो रहा है। पर बीते बरसों, लगभग 40 साल पहले, 1982, 1984, 1985 में भी एक ऐसा ही दौर आया था। राजनयिक संबंधों में कमतरी और नागरिकों के लिए दुरूह समय था वो। उस समय कनाडा के प्रधान आज के प्रधान मंत्री के पिताजी थे। इसीलिए कई पत्रकारों नें एक अंग्रेज़ी कहावत के साथ आज के तनाव को कम करने की कोशिश की है कि, “An apple doesn’t fall far from the tree.” इन संदर्भों में अभी के एपिसोड, कमजोर याद को रिफ्रेश करने जैसा है फ़िलहाल तो। और अन्तरदेशीय सुरक्षा मामलो में कॉमनवेल्थ देशों से कितनी अपेक्षायें की जानी चाहिये, सोचना होगा, जिससे निराशा न हो।